थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर मिर्जा में बृहस्पतिवार सुबह खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर चालक रोटावेटर की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव चांदपुर मिर्जा निवासी हाशिम (19) पुत्र शेरबहादुर बृहस्पतिवार को गांव के एक किसान के खेत में अपने ट्रैक्टर से जुताई करने गया था। खेत की जुताई करते समय अज्ञात कारणों से हाशिम अचानक रोटावेटर के ऊपर गिर गया। रोटावेटर में फंसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
हाशिम को रोटावेटर में फंसा देख लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से लोगों ने रोटावेटर में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों से हादसे की जानकारी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से गांव के लोगों में शोक की लहर है।