मार्च महीने में नकदी संकट से जूझना पड़ सकता है, क्योंकि लगातार आठ दिन बैंक बंद होने जा रहे हैं। जमा-निकासी, चेक-डीडी, आरटीजीएस, एनईएफटी जैसे काम प्रभावित होंगे। ऐसे में पहले ही तैयार हो जाएं।
आठ से लेकर 15 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें आठ मार्च को रविवार, नौ को हजरत अली का जन्मदिवस, 10 को होली, 11, 12 और 13 को बैंककर्मियों की हड़ताल, 14 को दूसरा शनिवार और 15 को रविवार है।
इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। करोड़ों रुपये के चेक अटक सकते हैं। कर्ज वितरण जैसी विभिन्न सेवाएं प्रभावित रह सकतीं हैं। नकद जमा और निकासी का कार्य नहीं हो सकेगा।
लंबे समय तक बैंक बंद रहने से एटीएम में भी रकम खत्म हो सकती है। हालांकि डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए ज्यादा समस्या की बात नहीं है नकदी संकट के चलते होली के रंग फीके न पड़ जाएं, इसलिए पहले ही जरूरी काम निपटा लें।