बिना डॉक्टर के पर्चे के दवा बेचने पर प्रतिबंध

जिलाधिकारी की ओर से कोरोना की रोकथाम को जारी किए गए आदेश में मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देेश दिए हैं कि वह बिना डाक्टर की सलाह या उनके पर्चे के किसी भी प्रकार की दवा नहीं बेचेंगे। साथ ही एम-95 मास्क और मेडिकल बॉडीशूट को आवश्यकता वाले संस्थानों और चिकित्सालयों को ही बेचे जाएंगे।