पिता के खौफ से पांच दिन भूसे के कूप में छिपी रही बेटी, पानी पीकर मिटाई भूख

मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में दिल का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता और चाचा की पिटाई से सहमी एक बच्ची घर से भागकर पांच दिन तक भूसे के कूप में छिपी रही। 


बच्ची ने कुछ खाया तक नहीं था। एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने परिवारीजनों को सख्त हिदायत देकर बच्ची को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। 

पुलिस के अनुसार गांव नगला दीपा निवासी नेमदार सिंह की पुत्री जूली (10) सरकारी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। आरोप है नेमदार आए दिन बच्चों को पीटता और डराता धमकाता है।