आगरा में शाहगंज के पथौली में सेल्समैन सुधाकर शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मृतक के भतीजे निखिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, चाचा के बिहार की युवती से शादी करने की वजह से भतीजा खफा था। उसे डर था कि शादी के बाद चाचा संपत्ति में हिस्सा मांगेंगे। इसलिए दोस्त के साथ मिलकर गला दबाकर चाचा की हत्या कर दी।
पथौली निवासी सुधाकर शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा मथुरा की एक कंपनी में सेल्समैन थे। वह 28 जनवरी को लापता हो गए थे। सुधाकर के बड़े भाई दिवाकर की मौत हो गई थी। वह अपनी भाभी और भतीजों के साथ रहते थे। 23 फरवरी को सुधाकर का शव एक कुएं से बरामद हुआ था।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि कुएं से सुधाकर शर्मा के भतीजे निखिल का आधार कार्ड बरामद हुआ था। इस पर निखिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उनकी डेढ़ बीघा जमीन और मकान है।