तय समय से पहले ही बंद किया ताजमहल में प्रवेश

ताजमहल पर सोमवार को पर्यटकों को घंटों तक परेशान होना पड़ा। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलोनसरो के आगमन के कारण ताज को बंद करने का समय दोपहर तीन बजे से था, लेकिन दोपहर 12.30 बजे ही पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया। इसके बाद ज्यादातर पर्यटक बगैर ताज देखे मायूस होकर लौट गए।