आगरा के विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज रवि यादव ने मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी के अपने पदार्पण मैच में बड़ा कारनामा कर दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो देश के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पदार्पण मैच के पहले ओवर में हैट्रिक की।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में ही रवि यादव ने उत्तर प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर रवि यादव ने समीर रिजवी, अंकित राजपूत और आर्यन जुयाल को अपना शिकार बनाया।
मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले रवि यादव कई वर्षों से आगरा की विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी की बारीकियां सीख रहे हैँ। रवि के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर का कहना है कि रवि की स्विंग और चालाकी भरी गेंदबाजी से ही हैट्रिक संभव हो सकी है। वो हर रोज चार से पांच घंटे तक गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं।