मायके से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

रोडवेज वर्कशाप के सामने मंगलवार दोपहर को कंटेनर ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। साथ ही आठ वर्षीय बेटा भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 

थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी मीरा (34) अपने पति कमलेश सक्सेना व आठ वर्षीय बेटे रिशू के साथ बाइक से फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रेमनगर स्थित ससुराल गए थे। मंगलवार दोपहर में वह पत्नी व बच्चे के साथ वापस आ रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे उनकी बाइक बेवर में रोडवेज वर्कशॉप के सामने पीछे से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गई।
इससे मीरा नीचे गिर गई। कंटेनर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिशू भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही ने घायल रिशू को अस्पताल में भर्ती करवा कर मीरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कंटेनर भी कब्जे में ले लिया। हालांकि चालक मौके से भाग गया।