शहर के क्रिश्चियन मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच हुए। पहले मैच में हिंद क्लब और दूसरे मैच में रॉयल क्लब सीनियर ने मुकाबला जीता। दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रतिभाग करेंगी।
मंगलवार को हुए पहले मैच में हिंद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर टीम ने 176 रन बनाए। बिट्टू ने सर्वाधिक 52, मुनीश यादव ने 50 व चंदन चौहान ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। चतुर्वेदी क्रिकेट क्लब की ओर से मृदुल ने दो व नीतीश चतुर्वेदी ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चतुर्वेदी क्लब की पूरी टीम 17 ओवर में 85 रन पर आउट हो गई।
नीतीश ने सर्वाधिक 17, शार्दुल ने 16 व प्रसून ने 14 रन बनाए। वहीं रॉयल क्रिकेट क्लब सीनियर और पजाबा वॉरियर्स के बीच खेले गए दूसरे मैच में पजाबा वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब सीनियर की पूरी टीम 19.4 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई। अमित यादव ने सर्वाधिक 31, नीरज ने 26 व बॉबी यादव ने 21 रन बनाए।
पजाबा वॉरियर्स की ओर से शिवओम ने तीन, विकास व पवन ने 2-2 विकेट झटके। पजाबा वॉरिसर्य 17 ओवर में 111 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अनुज ने नाबाद 30, अनिल ने 19 व आरिश ने 14 रन बनाए। मैच में अंपायरिंग सुनील शुक्ला, प्रबल प्रताप सिंह व शिवम गुप्ता ने, स्कोरिंग शिवम शुक्ला ने व कमेंट्री यश शर्मा ने की। मैच के दौरान एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, आलोक गुप्ता, प्रवीन भंसाली, देवेश चतुर्वेदी, पंकज राठौर, आरजू सक्सेना, राकेश आदि मौजूद रहे।