जम्मू स्थित पहाड़ों की गोद में बसे पवित्र धाम वैष्णो देवी की यात्रा करने बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी सालों भर जाते रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम सोचते रह जाते हैं, लेकिन प्लान नहीं बना पाते हैं। परिवार के साथ वैष्णो धाम की तीर्थयात्रा करने का यह सही समय है। कारण कि आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर प्लान लेकर आया है।
यह टूर पैकेज तीन रात और चार दिनों का है। खास बात यह है कि 27 नवंबर यानी बुधवार से यह टूर दिल्ली से शुरू होगा और शनिवार तक आप अपने घर में होंगे। नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों के लिए इसलिए भी अच्छा है कि बुधवार को काम करने के बाद महज तीन दिन की छुट्टी लेकर आप यहां जा सकते हैं। शनिवार को लौटें, रविवार को आराम करें और फिर सोमवार से जॉब ज्वाइन कर सकते हैं।