कश्मीर भारत का मुकुट है, इसे चमकना चाहिए', देश और दिल्ली से बढ़ीं 'जन्नत' की अपेक्षाएं

आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में आए जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने पर 20 से 22 दिनों तक सरकार ने सख्ती की। उसके बाद लोगों का जीवन पटरी पर आ गया। इस फैसले को जम्मू-कश्मीर की जनता ने स्वीकार कर लिया है। अब वहां के लोगों की देश के लोगों और दिल्ली से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।