मथुरा: नहर किनारे झाड़ियों में मिला लावारिस नवजात, चीखों ने झकझोरा ग्रामीणों का दिल

मथुरा जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर लोगों का कलेजा कांप गया। अडींग नहर के समीप झाड़ियों में लावारिस नवजात शिशु मिला है। पुलिस ने उसे सीएचसी गोवर्धन में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


 

गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग के कुछ लोग शनिवार तड़के खेतों की ओर जा रहे थे, तभी नवजात शिशु के चीखने की आवाज सुनकर उनके कदम रुक गए। आवाज नहर किनारे झाड़ियों से आ रही थी, जब लोगों ने वहां जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।