आरटीओ के बाहर खुली दलाली, डीएल के आवेदन शुल्क का 10 गुना तक वसूल रहे दलाल

आगरा में ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन 200 रुपये में... मेडिकल सर्टिफिकेट के 400 रुपये... जैसा काम बताओगे, वैसा ही दाम लगेगा...। इसी तरह खुलेआम रेट लिस्ट बता रहे हैं आरटीओ दफ्तर के ठीक सामने बगैर किसी डर के कुर्सी-मेज डालकर बैठे दलाल।


 

आरटीओ दफ्तर में जो फार्म चार रुपये का है, उसके दलाल 30 रुपये वसूल रहे हैं।